माता समझो गाय को, होवेगा कल्याण। होता है जिस का हृदय, दया-प्रेम का धाम उस को देते हैं किशन, गौशाला का काम l कल दिनांक 8 जुलाई 2021 को अतरंगी दुनिया सेवा संस्था की टीम के साथ के जलपुरा ग्रेटर नोएडा स्थित गौशाला में जाकर गौसेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ l चारा,पानी,उनके लिए उचित छाया एवं इलाज की सुविधा का भरपूर प्रबंध देख कर एक संतुष्टी का अनुभव हुआ, कि इन बेजुबानो के लिए सही देखभाल हो रही है। हमने भी गायों को हरा चारा, गुड़ -चना भी खिलाया lउनके साथ समय बिता कर असीम संतुष्ट की अनुभूति हुईl”कौन काम लाभार्थ है कौन काम परमार्थ गौ-पालन लाभार्थ है, गौ-सेवा परमार्थ” हमारी अध्यक्ष मधु मेहरा जी, सचिव शारदा चतुर्वेदी जी, संचालक डॉ दीपाली दीक्षित व टीम के अन्य साथी भी हमारे साथ मौजूद रहे, हम सब ने भविष्य में गौ सेवा करते रहने का संकल्प लिया l मैं आप सब से भी अनुरोध करती हूं कि आप सब भी हमारे साथ जुड़े और गौ सेवा के इस पुण्य कार्य में अपना यथासंभव सहयोग प्रदान करेंl” उस दिन बस यूँ ही किया, हम ने भी गूगल सर्च ,शौक़-मौज़ से कम लगा, एक गाय का खर्च” इसी अनुरोध साथ मैं अपनी सहयोगियों सहित आप सब के साथ जुड़ी रहूंगी l डॉ दीपाली दीक्षित
