आज दिनांक 12-04-2021 दोपहर को “अतरंगी दुनिया “सेवा संस्था (पंजी )द्वारा बहलोलपुर की झुग्गियों में हमने गरीब परिवारों को राशन, कपडे और खाने का सामान वितरित किया! हमारी अध्यक्षा मधु मेहरा जी , के साथ दीपाली दीक्षित, शारदा चतुर्वेदी जी, श्रुति त्यागी , राजेश पाठक जी ने यथाशक्ति योगदान किया l हमने वहां पर जाकर देखा की स्थितियां बहुत ही खराब है , सब कुछ जल चुका है। लोगों के पास पहनने को, खाने को चीजें नहीं है ।यदि कोई आप मे से हमें दान करना चाहे तो हम दोबारा उस जगह जाएंगे तथा यथाशक्ति उनको जो भी कुछ देना चाहे जैसे पुराने कपड़े राशन, खाने पीने को का सामान, बिस्किट या साबुन ,मंजन, शैंपू जो भी आप देना चाहें, आप हमसे संपर्क कर सकते हैं ।
