अभियान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए “अंतरंगी दुनिया सेवा संस्था ” द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता अभियान को रविवार दिनाँक 29/08/2021को संस्था की संचालक डॉ दीपाली दीक्षित के प्रयास से नोएडा स्टेडियम में लघु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रक्रियl सभी बच्चो, महिलायें, युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की l कार्यक्रम मे कई सम्मानित लोग उपस्थिति रहे l इस अवसर पर अंतरंग योगी, फैसल,शशिजी, वाणिमा,विनीत मिश्रा, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक राजेश पाठक, आकाश, विनीत,मनीष समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें l
