विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में दिनांक 28/7/20 अतरंगी दुनिया सेवा संस्था ने समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था जिला अध्यक्ष (BJP) श्री मनोज गुप्ता जी का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने संस्था को कई पौधों का योगदान दिया । वही कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्रीमती शारदा चतुर्वेदी (जय भारत मंच )अध्यक्ष (जय भारत मंच नोएडा महिला मोर्चा )मधु मेहरा उपस्थित रही । संस्था के सदस्य रोमा राय जी ,अमिता सिंह ,नीलिमा जी, इराजी, सभी ने मिलकर वृक्षों का रोपण किया ।संस्था की संचालक डॉ दीपाली दीक्षित ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या प्रदूषण मुख्य रूप से पर्यावरण के नष्ट होने , कोरोना जैसी महामारी में भी प्रकृति को संरक्षित कर अपनी आत्मरक्षा प्रणाली को मजबूत करके ही इस महामारी पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं।आओ मिलकर पेड़ लगाएं तरह-तरह के पौधे लाएं ।हर वर्ग के साथ मिलकर ,प्रकृति को हम खूब सजाएंआओ मिलकर पेड़ लगाएं।।
