शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर “अतरंगी दुनिया सेवा संस्था” ने शिक्षकों को “शिक्षा के अथक प्रहरी ” “के रूप में याद किया। इस करो ना काल में जबकि शिक्षण संस्थाएं बंद रखने पड़ रहे हैं ,हमने ऑनलाइन कार्यक्रम करके गुरु की महत्व पर प्रकाश डाला ।कई शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की विशेषकर विशिष्ट विद्यालय कि संचालक जसप्रीत कौर जोकि विशिष्ट बच्चों का स्कूल चलाती है तथा सक्षम विद्यालय के संचालक रुमी सेठ वा प्रिंसिपल ब्रिज बाला जी , पुष्पा जी जो दृष्टिबाधित बच्चों का स्कूल चलाती है ने कार्यक्रम में भागीदारी करके ऑनलाइन कक्षाओं में आने वाली अपनी चुनौतियों के बारे में अवगत कराया। अन्य क्षेत्रों के कला, विज्ञान एवं योग के गुरुओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने अनुभव साझा किए हमारे शिक्षकों ने किस प्रकार शिक्षक की ज्योति को इस महामारी के दौरान में भी प्रज्वलित रखा है और शिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करते हैं हमसे अवगत कराया किया। संस्था के संचालक डॉ दीपाली दीक्षित अध्यक्ष मधु मेहरा, सचिव शारदा चतुर्वेदी जी ने सभी गुरुओं का सम्मान किया तथा कार्यक्रम में गुरु वंदना व नृत्य की प्रस्तुति, कविता पाठ व गायन द्वारा शिक्षकों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में कई विशिष्ट वरिष्ठ गुनी जनों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
