आज दिनांक 9/04/ 2022 को ग्रेटर नोएडा के रौनी
गांव में “विश्व स्वास्थ्य दिवस के पखवाड़े तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर “अतरंगी दुनिया सेवा संस्था” द्वारा खेल, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजित किया गया l
इस अवसर पर लघु मैराथन के द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के 80 -90 बालक व बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया l
प्रतियोगिता अभियान संस्था की संचालक डॉ दीपाली दीक्षित व उनकी टीम तथा गांव के प्रेरक श्री अनिल भाटी जी के विशेष सहयोग से संपन्न की गई l
इस अवसर पर गांव के माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर प्रकृति तथा मनुष्य के सामंजस्य का भी संदेश दिया गयाl कार्यक्रम सभी के सहयोग से एक उत्सव की तरह मनाया गया l
रेस की शुरुआत गांव के 92 साल के सम्मानित बुजुर्ग ने झंडा दिखाकर की l
प्रतियोगिता के समापन में पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही जलपान की भी व्यवस्था की गईl
इस अभियान में संस्था की सह संचालक शेफाली दीक्षित ,लीगल हेड रितु रेनी वाल, स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री राजेश पाठक, मीडिया प्रभारी दीपक ,मौजूद रहेl कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संस्था श्री अनिल जी के साथ विद्यालय के हेडमास्टर , शिक्षिका एवं गांव के समस्त सम्मानित व्यक्तियों को मानती हैl
