रौनी गाँव में “अंतरंगी दुनिया सेवा संस्था” ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों, शिक्षकों व गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व उत्साहपूर्ण मनाया

देश आज अपना 75 वाॅ आजादी का जश्न मना रहा हैं , आजादी के इस अमृत महोत्सव में ग्रेटर नोएडा के रौनी गाँव में भी आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को “अंतरंगी दुनिया सेवा संस्था” ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों, शिक्षकों व गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व उत्साहपूर्ण मनाया l , साथ ही गाँव में पर्यावरण जागरूकता के लिए गाँव में स्तिथि तालाब के पुनरूत्थान के उदेश्य के लिए विद्यालय से तालाब तक तिरंगा यात्रा भी निकाली l बच्चों ,युवाओ व बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था l संस्था संचालक डॉ दीपाली दीक्षित ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर देश के गौरव को बढ़ाने वा स्वर्णिम भविष्य रचने की प्रेरणा दी l इस अवसर पर गाँव के कर्णधार श्री अनिल भाटी जी ने इस उत्सव में सम्पूर्ण भागीदारी निभाई। गाँव के वरिष्ठतम श्री जयवीर भाटी जी व विद्यालय के प्रधानाचार्य आजमल खान जी ने ध्वजारोहण किया वरिष्ठ शिक्षिका ममता जी ने मंच का संचालन सम्भाला इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी तदुपरांत जलपान की व्यवस्था की गई l कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं सारिका जी ने पूरे जोश से बच्चों के कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया l , संस्था अनिल जी , प्रधानाचार्य जी, ममता जी , सारिका, अम्मा जी, अशोक जी ,श्याम वीर जी, यश वीर अभिलाष भारत, दीपक के योगदान का साधुवाद करती है l साथ ही संस्था की प्रेरक श्रीमती राम श्री दीक्षित जी , राजेश पाठक जी उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *